पिछले साल ईडी ने साहिबगंज में छापेमारी कर करीब एक हजार करोड़ के खनन घोटाले का खुलासा किया था. इसके बाद कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. अब एक साल बाद संथाल परगना के दूसरे जिले दुमका में कुछ लोगों पर अवैध खनन का आरोप लगा है. आरोप लगाने वाला दुमका जिले के प्रकाश चंद्र गंधर्व हैं. वह खुद को एक सामाजिक कार्यकर्ता बताते हैं। इस मामले में उन्होंने आज विस्तृत दस्तावेज ईडी को सौंपा हैं और करीब 10 हजार करोड़ के घोटाले की बात कही है. उन्होंने दुमका के शिकारीपाड़ा में 200 से ज्यादा अवैध खदानें चलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने 1 जुलाई को ईडी कार्यालय में शिकायत की थी. जिसके बाद शिकारीपाड़ा के सीओ ने बदले की भावना से उनके खिलाफ थाने में शिकायत की. उन्होंने आरोप लगाया है कि दुमका के डीएमओ, शिकारीपाड़ा डीएसपी, थाना प्रभारी, शिकारीपाड़ा सीओ समेत कई अधिकारियों की मिलीभगत से पत्थर और क्रशर माफियाओं का अवैध खनन चल रहा है. जिसमें उनका हिस्सा भी तय होता है.