Rau's Academy Flooding: शनिवार 27 जुलाई 2024 को देश की राजधानी दिल्ली के करोल बाग स्थित रॉव IAS अकादमी में हुए हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. शनिवार को राजधानी में हुई मूसलाधार बारिश के बाद पानी का तेज बहाव एकाएक रॉव IAS अकादमी के बेसमेंट में घुस गया, जिसमें फंसने से 3 छात्रों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है. देश की राजधानी में इस तरह के हादसे सरकार की विधि व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़े करते हैं. इसी कड़ी में हमारी टीम घटना स्थल पर पहुंची और वहां धरणा प्रदर्शन पर बैठे छात्रों से बातचीत की. आइए जानते हैं इस दौरान छात्रों ने सरकार की विधि व्यवस्था को लेकर क्या कुछ कहा देखिए इस वीडियो में.