आरक्षण के मुद्दे पर राजद कार्यकर्ताओं ने आज सासाराम में प्रतिरोध मार्च निकाला. कुशवाहा सभा भवन से शुरू होकर यह मार्च पोस्ट ऑफिस चौराहा तक पहुंचा, जहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार की लापरवाही के कारण माननीय न्यायालय ने 65% आरक्षण के दायरे को समाप्त कर दिया है, जिससे दलित और पिछड़ी जातियां परेशान हैं. राजद कार्यकर्ताओं ने मांग की कि सरकार इस मुद्दे पर मुकम्मल कानून बनाए. उन्होंने चुनाव से पहले ही आशंका व्यक्त की थी कि सरकार न्यायालय में दलितों और पिछड़ों के पक्ष में सही से खड़ी नहीं होगी. इस मार्च में जिलाध्यक्ष युवा आरजेडी सिवंत कुशवाहा ने भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए.