बेतिया में झंडोतोलन के दौरान हुआ हुड़दंग. समुदाय विशेष के लड़कों ने हरे रंग के झंडे के साथ नारे लगाए. यह घटना सीताराम +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय के लाल सरैया कॉलोनी में हुई है. स्कूल के बच्चे और स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सभी लड़के मौके से बचकर निकल गए. हालांकि, एक युवक को तीन झंडों के साथ लोगों ने पकड़कर पुलिस के पास पहुँचाया है. पुलिस अब उस युवक को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है. बताया गया कि मंगलवार की सुबह 9 बजे, सीताराम +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने स्कूल में ध्वजारोहण किया. 15 मिनट बाद, एक समुदाय के कुछ लड़के स्कूल परिसर में हरे रंग के झंडे के साथ दिखाई दिए. स्थानीय लोगों के अनुसार, हुड़दंगबाज ने ध्वजारोहण के समय ही आपत्तिजनक नारे भी लगाए. पूरी घटना विद्यालय परिसर में ही घटी.