Samrat Choudhary On Lalu-Tejashwi Yadav: राजद प्रमुख लालू यादव को सोमवार को नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए पटना में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के सामने पेश होना पड़ा. इस पर भाजपा नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता जानती है कि ये भ्रष्ट लोग हैं. भ्रष्टाचार उनके लिए गहना है... मैं तेजस्वी यादव से आग्रह करना चाहता हूं कि वे बिहार के युवाओं को ये बता दें की डेढ़ साल के भीतर करोड़पति कैसे बनते हैं'. जानिए और क्या कहा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने.