सीवान में डीएम के आदेश पर जिला प्रशासन ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये की शराब पर बुलडोजर चला दिया है. पुलिस लाइन में देशी और विदेशी शराब पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला है. सीवान जिले के विभिन्न थाना एवं उत्पाद विभाग द्वारा लगभग 25 हजार लीटर अवैध शराब जब्त की गयी. जिसे आज डीएम के आदेश के बाद सीवान के पुलिस लाइन में बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया गया. सीवान के उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि यह शराब उत्पाद विभाग और सीवान जिले के विभिन्न थानों द्वारा पकड़ी गयी थी, जिसे डीएम के आदेश के बाद आज नष्ट कर दिया गया. करीब 25 हजार लीटर शराब है जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है.