पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान भाजपा नेताओं की अनुपस्थिति पर बड़ा बयान दिया. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा पूरी तरह से बिहार की सरकार चला रही है और मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) का नियंत्रण भी भाजपा के हाथ में है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में भाजपा के चार बड़े नेता, जिनमें से दो दिल्ली में और दो बिहार में हैं, सीधे तौर पर अमित शाह के संपर्क में हैं और राज्य की राजनीतिक गतिविधियों को नियंत्रित कर रहे हैं. तेजस्वी ने नीतीश कुमार की यात्रा के दौरान भाजपा नेताओं के नहीं पहुंचने को लेकर असंतोष व्यक्त किया और इसे भाजपा की नीति का हिस्सा बताया.