Tejashwi Yadav on RJD Reservation Protest: पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और केंद्र सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए आज धरने पर बैठने का फैसला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने नवमी अनुसूची में आरक्षण को शामिल नहीं किया, जिसके विरोध में वे धरने पर बैठे हैं. तेजस्वी ने नीतीश कुमार से सवाल किया कि जब केंद्र ने विशेष राज्य का दर्जा देने से इनकार कर दिया, तो जदयू के नेता क्यों चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके 17 महीने के कार्यकाल में जातिगत गणना, आरक्षण बढ़ाने और लाखों लोगों को नौकरी देने जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए गए. साथ ही, जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि पद सीमित हैं और सभी को संतुष्ट करना संभव नहीं.