Covid-19 JN.1 variant: भारत में एक बार फिर कोरोना का तांडव शुरू होता दिख रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को कोरोना के 412 नए मामले सामने आए, जिससे अब देश में एक्टिव कोरोना केसों की संख्या 4170 तक पहुंच गई है. इसमें सबसे अधिक केरल में 3096 है. वहीं देश में कोरोना के नए सब-वैरिएंट JN.1 का खतरा भी बढ़ रहा है. नवंबर में JN.1 के मामले सिर्फ केरल, कर्नाटक और गोवा में ही थे, लेकिन अब महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गोवा, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, राजस्थान भी इसकी चपेट में आ चुका है.