बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मोदी सरकार के बेमिसाल 9 साल को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में बेगूसराय की बात करें तो श्री कृष्ण सिंह के बाद मोदी राज में 60 हजार करोड़ का काम हुआ है. बेगूसराय रिफाइनरी से राज्य सरकार को 10 हजार करोड़ का राजस्व जाता है. जिससे नीतीश सरकार का खर्चा चलता है. उन्होंने 12 जून को बिहार में विपक्षी एकता को लेकर बैठक पर निशाना साधते हुए कहा कि 25 और 26 जून को भी नीतीश कुमार को याद किया जाना चाहिए. वे सिमरिया आ रहे हैं, जहां बालू, गोबर और गंगा जल उपलब्ध है, वे प्रायश्चित करें. जेपी आंदोलन के नाम पर नीतीश कुमार राजनीति में आए और आज कांग्रेस की गोद में खेल रहे हैं, उन्हें पश्चाताप करना चाहिए. विपक्षी एकता के नाम पर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं जो मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा है.