पटना: बिहार में विधानसभा उपचुनाव के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और पूर्व सांसद आनंद मोहन के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इमामगंज सीट पर प्रचार न करने को लेकर आनंद मोहन ने चिराग पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी के लिए प्रचार करने नहीं गए, जो उनके लिए सवालिया निशान है. इसके जवाब में चिराग ने आनंद मोहन को याद दिलाया कि वह नीतीश कुमार की कृपा से ही जेल से बाहर आए और उनके परिवार के सदस्य राजनीति में हैं. चिराग ने कहा कि आनंद मोहन सक्रिय राजनीति से दूर हैं और उनके आरोपों पर प्रतिक्रिया देना जरूरी नहीं है.