बिहार के सहरसा में लूटपाट करने गए पांच बदमाशों को बंधक बना लिया गया. बदमाशों को पकड़ कर ग्रामिणों ने जमकर उसकी पिटाई कर दी. पूरा मामला सलखुआ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां देर रात चोरी करने गए पांच बदमाशों की ग्रामीणों ने क्लास लगा दी. बदमाशों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने पांचों बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.