videoDetails0hindi
Viral Video: मोतिहारी में घर के ऊपर ही पलट गई गन्ने से लदी ट्रक, वीडियो आया सामने
Viral Video: मलाही थाना क्षेत्र के दरगाह टोला पुल समीप गन्ना लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर घर पर पलट गया। घर में रह रहे बच्चे व महिलाएं चिलाते हुए घटना स्थल से अपनी जान बचा के भागे। जानकारी के अनुसार मझौलिया शुगर मिल में मलाही थाना क्षेत्र के गुजरौलिया सेंटर से ओवरलोड ईंख लोडकर ट्रक जा रहा था. जहां दरगाह टोला पुल के नीचे ढुलते ही उक्त ट्रक अनियंत्रित हो गया। जानकारी के अनुसार घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अनियंत्रित होते देख आसपास के लोग भागने लगे हो गया है। तब तक ट्रक एक घर पर पलट गया है। जिससे घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। घटना के बाद चालक व उपचालक ट्रक छोड़कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही मलाही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.