Dumka News: झारखंड के दुमका बाजार में रसीले तरबूजों सजी हुई है. दरअसल, गर्मी का पारा चढ़ने के कारण गांव से लेकर शहर तक तरबूज की मांग बढ़ती जा रही है. बताया जा रहा है कि बड़े पैमाने पर दुकानदारों तरबूज द्वारा बेची जा रही. यह गर्मी से बचाने के साथ सेहत व पाचन को भी ठीक रखने में मदद करता है. इसी कड़ी दुमका बाजार में भी रसीले तरबूज सजे हुए हैं. देखें वीडियो.