बिहार: 16 लाख घूस लेते हुए इंजीनियर गिरफ्तार, बाथरूम में खुद को बंद कर जलाए पैसे
Advertisement

बिहार: 16 लाख घूस लेते हुए इंजीनियर गिरफ्तार, बाथरूम में खुद को बंद कर जलाए पैसे

पटना स्थिति इंजीनियर के आवास पर निगरानी विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान इंजीनियर ने खुद को बाथरूम में कैद कर लिया और पैसे जलाए. 

इंजीनियर के आवास पर निगरानी विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार की राजधानी पटना में 16 लाख रुपए घूस लेते हुए एक्सक्यूटिव इंजीनियर (Executive Engineer) को गिरफ्तार किया गया है. इंजीनियर ने विधान परिषद सदस्य (MLC) अशोक अग्रवाल पर आरोप लगाया है. गिरफ्तार इंजीनियर कटिहार पथ प्रमंडल में कार्यरत हैं. अरविंद कुमार कुमार पर 83 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए 83 लाख रुपये घूस मांगने का आरोप है. मिल रही जानकारी के मुताबिक, 16 लाख रुपए की यह पहली किस्त दी जा रही थी. 

पटना स्थिति इंजीनियर के आवास पर निगरानी विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान इंजीनियर ने खुद को बाथरूम में कैद कर लिया और पैसे जलाए. 

आरोपी इंजीनियर ने पैसे जलाकर बाथरूम के रास्ते बहाने की कोशिश की. विजिलेंस की टीम ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर आरोपी इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. ज्ञात हो कि टॉप लाइन इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के अकाउंटेंट ने इंजीनियर के खिलाफ शिकायत की थी.

83 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट पास कराने के लिए एवज में 83 लाख रुपए घूस पर डील हुई थी. 16 लाख रुपए की पहली किस्त लेते हुए इंजीनियर को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया. विजिलेंस टीम घंटों तक पटना स्थित आवास पर छापेमारी की. खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी.