बिहार में बनती जा रही सूखे की स्थिति से निपटने के लिए सरकार तैयार : संजय झा
बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने कहा कि 13 तारीख को फिर से सभी विधायकों के साथ मौजूदा स्थिति पर विस्तार से चर्चा होगी.
पटना : बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा है कि बिहार में सूखे की स्थिति बनती जा रही है. बिहार सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीन तारीख को इसको लेकर मीटिंग की थी. आज यानी शनिवार को इसके लेकर समीक्षा की जा रही है.
बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने कहा कि 13 तारीख को फिर से सभी विधायकों के साथ मौजूदा स्थिति पर विस्तार से चर्चा होगी.
वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में औसत से 40 फीसदी कम बारिश हुई है. मौसम विभाग के आनंद शंकर का कहना है कि मानसून आने के बाद काफी कम बारिश हुई है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में आज शाम पूरे बिहार में बारिश होने की संभावना जताया है. साथ ही कहा गया है कि अगले 15 दिनों तक अच्छी बारिश होगी.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक भागलपुर का शनिवार को न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री, गया का 27.8 डिग्री और पूर्णिया में 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पटना का शनिवार का अधिकतम पारा 38.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं. शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
(एजेंसी इनपुट के साथ)