बेतिया: बेतिया में राज्य सरकार की मदद से अर्चना कुशवाहा आज अपनी फैक्ट्री चला रही हैं. इस फैक्ट्री में 25 लोगों को रोजगार भी मिला है. फैक्ट्री में साड़ी, लहंगा और शूट तैयार किया जाता है. यहां से गोरखपुर, सीवान, पटना और पश्चिमी चंपारण कपड़े भेजे जाते हैं. अर्चना कुशवाहा जो कभी सूरत में एक फैक्ट्री में काम करती थी. आज वह खुद एक फैक्ट्री की मालकिन हैं और सालाना करोड़ों रुपये का टर्नओवर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अचानक अर्चना की किस्मत कैसे बदल गई इसको लेकर उन्होंने बताया कि जब कोरोना काल में कामकाज वहां बंद हो गया तो हम लोग सूरत से यहां लौटे थे. सूरत से बिहार लौटने के दौरान मन में बहुत सारे ख्याल आ रहे थे कि वहां जाकर जीवन यापन के लिए क्या करेंगे. यहां के स्थानीय डीएम और राज्य सरकार की मदद से हमें 25 लाख रुपये का लोन मिला, जिससे हमने अपना स्टार्टअप शुरू किया. आज हम एक फैक्ट्री चला रहे हैं और यहां 25 लोगों को रोजगार भी मिला है. इस फैक्ट्री में लहंगा, साड़ी और शूट तैयार किया जाता है.


हमारे यहां से बिहार के विभिन्न प्रांतों में सामान की डिलिवरी की जाती है. बिहार लौटकर काफी अच्छा लगा है और इस साल फैक्ट्री का 3 करोड़ का टर्नओवर भी हुआ है. मुझे दूसरे प्रदेश में दूसरे की फैक्ट्री में काम करना पड़ता था. आज मैं खुद की फैक्ट्री की मालकिन हूं. आज मुझे जो यह मुकाम मिला है उसके लिए राज्य और केंद्र सरकार को धन्यवाद देना चाहती हूं.


ये भी पढ़ें- Manmohan Singh: तब बिहार की राजनीतिक हालात से परेशान थे राष्ट्रपति कलाम, मनमोहन सिंह से मुलाकात के बाद बदला था इस्तीफे का प्लान


बता दें कि अर्चना कुशवाहा को जिला प्रशासन से 2020 में प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के माध्यम से 25 लाख का ऋण मिला था. सरकार के ओर से मिले ऋण के बाद अर्चना कुशवाहा ने चनपटिया में साड़ी और लहंगा बनाने वाली फैक्ट्री की शुरुआत की. धीरे-धीरे काम शुरू किया. बाहर से मशीन लाई गई. आज वह इस मुकाम पर पहुंच गई हैं.


इनपुट- आईएएनएस


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!