रामनगर में ATM ठगी का पर्दाफाश, 49 कार्ड और अपाचे बाइक के साथ दो गिरफ्तार
ATM Fraud Exposed in Ramnagar: रामनगर में एटीएम ठगी के मामले में पकड़े गए अपराधियों में सतीश कुमार जो उत्तर प्रदेश के घुघली का रहने वाला है. असलम हुसैन जो पूर्वी चंपारण के आदापुर का निवासी है, शामिल हैं. दोनों ने पुलिस के सामने लाखों रुपये की ठगी करने की बात कबूल की है.
बगहा: बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र में एटीएम फ्रॉड के मामलों में तेजी से वृद्धि के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 49 भारतीय और नेपाली एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. एसडीपीओ नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में अपराधियों को अपाचे बाइक सहित पकड़ा गया.
एटीएम फ्रॉड गिरोह का तरीका
जानकारी के मुताबिक गिरोह के सदस्य एटीएम में ग्रामीण इलाकों से आने वाले भोले-भाले लोगों को निशाना बनाते थे. जब लोग पैसे निकालने के लिए एटीएम में जाते, तो गिरोह के सदस्य मदद के बहाने उनका ध्यान भटकाकर उनका एटीएम कार्ड बदल लेते थे. इसके बाद बाहर आकर उनके खातों से पैसे निकाल लेते थे.
पुलिस की रणनीति और कार्रवाई
इलाके में बढ़ती घटनाओं के बाद एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने एक विशेष टीम गठित की. एटीएम के पास सिविल ड्रेस में पुलिस तैनात की गई. इसी दौरान हरिनगर शुगर मिल्स एटीएम पर दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया. तलाशी लेने पर उनके पास से 49 एटीएम कार्ड बरामद हुए. पूछताछ में दोनों अपराधियों ने अपराध करने की बात कबूल की और बताया कि वे संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो अलग-अलग जगहों पर इसी तरह की घटनाओं को अंजाम देता है.
अपराधियों की पहचान
गिरफ्तार अपराधियों में सतीश कुमार जो उत्तर प्रदेश के घुघली का निवासी है. साथ ही असलम हुसैन पूर्वी चंपारण के आदापुर का रहने वाला है. दोनों ने लाखों रुपये की ठगी की बात स्वीकार की है.
घटना पर पुलिस का बयान
एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से एटीएम फ्रॉड में सक्रिय था और पुलिस को इसकी तलाश थी. इनके पास से बरामद एटीएम कार्ड इस बात का सबूत हैं कि यह गिरोह संगठित तरीके से काम करता था. पुलिस अब इनकी गतिविधियों का विस्तार से पता लगाने और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए काम कर रही है.
नागरिकों के लिए सतर्कता संदेश
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे एटीएम का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहें और किसी अजनबी की मदद लेने से बचें. इस घटना के बाद रामनगर और आसपास के इलाकों में एटीएम के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. रामनगर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने बताया कि यह कार्रवाई संगठित अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. आगे भी इस तरह के गिरोहों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.
इनपुट- इमरान अजीजी
ये भी पढ़िए- Champions Trophy: फाइनल मुकाबले में भिड़ेंगे भारत-चाइना, राजगीर बना खेल का केंद्र