बगहा : बगहा जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर पतीलार गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान बगहा 1 प्रखंड के पिपरिया निवासी प्रेमदास की पुत्री गोदावरी देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिवार का आरोप,गोदावरी की गला दबाकर की हत्या
मृतका के मायके वालों का आरोप है कि गोदावरी देवी पर शादी के बाद से ही दहेज के लिए दबाव बनाया जा रहा था. परिजनों ने कहा कि ससुराल पक्ष मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था, जिसे लेकर अक्सर विवाद होता था. शुक्रवार रात को विवाद ने गंभीर रूप ले लिया, जिसके बाद गोदावरी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. हालांकि, पुलिस ने अभी तक हत्या की पुष्टि नहीं की है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. साथ ही घटना की सूचना मिलते ही चौतरवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतका के परिजनों से बातचीत की और पूरे मामले की तह तक जाने के लिए जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि ससुराल पक्ष के लोगों की तलाश की जा रही है, जो घटना के बाद से फरार हैं.


10 साल पहले हुई थी शादी
मृतका की शादी करीब 10 साल पहले लक्ष्मीपुर पतीलार गांव में हुई थी. उसके दो बच्चे भी हैं, जो अब इस घटना के बाद बेसहारा हो गए हैं. मायके वालों का कहना है कि गोदावरी हमेशा परिवार के बीच खुश रहने की कोशिश करती थी, लेकिन दहेज की मांग को लेकर उसे बार-बार प्रताड़ित किया जाता था.


इलाके में मचा हड़कंप
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. गांव के लोग इस घटना को लेकर सन्न हैं और पुलिस प्रशासन से ससुराल वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. साथ ही पुलिस ने कहा है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की असली वजह सामने आएगी. पुलिस ने परिजनों की शिकायत दर्ज कर ली है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का भरोसा दिलाया है. मृतका के पिता प्रेमदास और भाई मंटू दास ने इंसाफ की गुहार लगाई है और कहा है कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाए.


इनपुट - इमरान अजीजी


ये भी पढ़िए -  Bihar: हम तुम्हारे हैं... नीतीश कुमार एक साल बाद फिर उसी मोड पर खड़े?