Bihar News: बेतिया के विद्यालय के छात्रों ने 22 शिक्षकों को बनाया बंधक, स्कूल पर जड़ा ताला, प्रधान शिक्षक के नहीं आने से आक्रोशित
Bihar News: बिहार के बेतिया के नरकटियागंज के प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्रों ने 22 शिक्षकों को बंधक बना लिया है और स्कूल पर ताला जड़ दिया है. छात्र जमकर बवाल काट रहे है.
बेतिया: बिहार के बेतिया से बड़ी खबर है, जहां अभिवावक और छात्रों ने 22 शिक्षकों को बंधक बना लिया है और स्कूल में ताला जड़ दिया है. छात्रों ने शिक्षकों के साथ धक्का मुक्की भी की है. ये मामला नरकटियागंज के प्लस टू उच्च विद्यालय कुकरा का है. जहां छात्रों ने जमकर बवाल काटा है और स्कूल में हंगामा किया है.
अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे छात्रों का आरोप है कि स्कूल में सात महीने से प्रधान शिक्षक नहीं आये है, जो रजिस्ट्रेशन हुआ था. उसका डमी पेपर नहीं मिला है. छात्र प्रधान शिक्षक के स्कूल नहीं आने से आक्रोशित है. छात्रों का कहना है कि रजिस्ट्रेशन का पैसा लेकर शिक्षक फरार हो गए है.
आज स्कूल में आए 22 शिक्षकों को छात्रों ने बंधक बना लिया है. उनके साथ दुर्व्यवहार भी हुआ है. छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी स्कूल पहुंचे है. वहीं मदन गुप्ता सहायक शिक्षक का कहना है कि पुलिस को सूचना दी गई है. ग्रामीण भी छात्रों के साथ स्कूल में मौजूद है. ग्रामीणों का आरोप है कि जब तक वरीय पदाधिकारी नहीं आएंगे, तब तक शिक्षक बंदी रहेंगे.
बा दें कि प्लस टू उच्च विद्यालय कुकरा विद्यालय में बच्चों ने आगजनी की है. सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने बंधक बनाए 22 शिक्षकों को मुक्त करने का प्रयास किया. जिसका छात्रों ने विरोध किया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमेश कुमार स्कुल पहुंचे है. उनका भी छात्रों ने घेराव कर लिया है.
छात्रों के अभिवावकों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया और बंधक बने 22 शिक्षकों को छोड़ने की अपील की है. इसी के साथ छात्रों का रजिस्ट्रेशन करने का भरोसा उन्हें शिक्षकों ने दिया है. रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लगेगा इसका भी आश्वासन उन्हें दिया है.
इनपुट- धनंजय द्विवेदी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!