बेतिया: बिहार के बेतिया में इन दिनों पागल कुत्ते का आतंक देखने को मिल रहा है. बेतिया शहर में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा रखा है. कुत्ते ने आज शहर में लगभग एक दर्जन लोगों काट लिया है. क्या आम क्या खास पागल कुत्ते के निशाने में सब आ गए हैं. यहां तक की पुलिसकर्मी भी पागल कुत्ते के शिकार हो गए है. शहर के एसडीपीओ सदर विवेक दीप के अंगरक्षक शेखर कुमार को भी पागल कुत्ते ने नहीं बख्शा है. इसके अलावा जीएमसीएच की एक महिला स्वास्थ्यकर्मी को भी कुत्ते ने काट लिया है. इसके अलावा चरगाहा निवासी विकास कुमार गोपालपुर निवासी रिशु कुमार, चौतारवा निवासी रंजीत कुमार सागर पोखरा निवासी रीमा देवी जीएमसीएच महिला स्वास्थ्यकर्मी मंजुली कुमारी को आज पागल कुत्ते ने काटा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरे शहर में इस पागल कुत्ते का खौफ है. वहीं इतने सारे लोगों को काटने के बाद पुलिस प्रशासन इस पागल कुत्ते की तलाश कर रही है. कुत्ता शहर में किस जगह पर छिपा है पुलिस खोज कर रही है. शहर के लोग कुत्ते के खौफ में जीने को मजबूर हैं. आज एक ही दिन में कुत्ते ने दर्जनों लोगों को अपना शिकार बना लिया है. शहर के लोग ऐसे तो सतर्क हैं लेकिन बाहर से आने वाले लोग पागल कुत्ते का शिकार हो जा रहें है.


ये भी पढ़ें- Jharkhand News: पांच लाख का इनामी माओवादी गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों की हत्या और थाना उड़ाने की घटनाओं में था शामिल


वहीं इस मामले को लेकर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया है कि एक पुलिसकर्मी के साथ अन्य लोगों को कुत्ता ने काटा है. जिसकी सूचना मिली है. फिलहाल इस पागल कुत्ते की तलाश जारी है. बहुत जल्द उसे पकड़ लिया जायेगा तब तक लोग सतर्क और सजग रहें.


इनपुट- धनंजय द्विवेदी


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!