Bihar News: धूमधाम से मनाया SSB 21वीं बटालियन का 61वां स्थापना दिवस, डॉग स्क्वायड के करतब बने आकर्षण का केंद्र, देखें फोटो

SSB Celebrated Foundation Day: सीमा, सुरक्षा और बंधुत्व के फार्मूले पर सरहद पर राष्ट्र की सेवा में जुटी एसएसबी आज अपना 61वां स्थापना दिवस मना रही है.

1/6

बगहाः SSB Celebrated Foundation Day: बिहार के बगहा के नेपाल सीमा पर सरहद की सुरक्षा में तैनात SSB ने आज अपना 61वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. बगहा के नारायणापुर स्थित 65वीं बटालियन मुख्यालय समेत मंगलपुर स्थित एसएसबी 21वीं बटालियन मुख्यालय परिसर में सशस्त्र सीमा बल का 61वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया. 

2/6

इस अवसर पर खेल-कूद समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी सदर विधायक राम सिंह और अनुमंडल अस्पताल के डीएस एके तिवारी मौजूद रहें.

 

3/6

दरअसल, इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी कई चुनौतियों के साथ देश की सुरक्षा में जुटी रहती है. सीमा की सुरक्षा में सशस्त्र सीमा बल के जवान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं. सीमा, सुरक्षा और बंधुत्व के फार्मूले पर सरहद पर राष्ट्र की सेवा में जुटी एसएसबी आज अपना 61वां स्थापना दिवस मना रही है. लिहाजा इस मौके पर एसएसबी मुख्यालय मंगलपुर औसानी के प्रांगण में खेलकूद समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 

4/6

इसके साथ ही जवानों के साथ तीसरे नेत्र की तर्ज पर कार्य करने वाले डॉग स्क्वायड के करतब आकर्षण के केंद्र बन गए. आधी आबादी में महिलाओं नें SSB जवानों के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, जिन्हें पुरस्कृत भी किया गया।

5/6

बता दें कि पारा मिलिट्री फ़ोर्स के साथ ट्रेंड डॉग मंक, कुकी और रोमियो समेत कांची की जोड़ी तस्करों औऱ संदिग्ध लोगों को पकड़ने के साथ साथ जिला पुलिस प्रशासन के जटिल कांडो के उदभेदन में अपनी महती भूमिका निभाते हैं. खासतौर पर मर्डर के आरोपी तक पहुंचने में उन्हें महारत हासिल है.

6/6

इस मौके पर एसएसबी 21वीं बटालियन के कमांडेंट अश्विनी कुमार ने बताया कि नेपाल और भूटान सीमा पर सशस्त्र सीमा बल के जवान वर्षों से तैनात हैं. बगहा में इंडो नेपाल बॉर्डर पर वाल्मीकिनगर खुली सीमा होने की वजह से कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. बावजूद इसके हमारे जवान काफी मुस्तैदी से 24 घंटे कार्य करते हैं. जिनमें डॉग स्क्वायड भी जवानों की तर्ज पर SSB के कदमताल होकर सेवा करते हैं. (इनपुट-इमरान अजीज)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link