Weather Update: बेतिया में लुढ़का 4 डिग्री पारा, येलो अलर्ट जारी, शहर में 40 जगहों पर अलाव की व्यवस्था

Bihar Weather Update: आज जिला में हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंड रहीं. भीषण ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा हर चौक चौराहे पर अलाव का इंतजाम किया गया है. शहर में 40 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है.

1/5

बेतिया: Bettiah Weather: बिहार के बेतिया में आज चार डिग्री पारा लुढ़क गया है. कड़कड़ाती ठंड में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिला प्रशासन ने ठंड को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. 11 जनवरी तक ठंड से बचाव के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. आज अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा सर्द हवा दस किमी से बहती रही. 

2/5

आज जिला में हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंड रहीं. भीषण ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा हर चौक चौराहे पर अलाव का इंतजाम किया गया है. शहर में 40 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. कोतवाली चौक, सोयाबाबू चौक, मित्रा चौक, स्टेशन चौक, बस स्टैंड आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. जिसकी कमान खुद नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने संभाली है. 

3/5

मेयर ने बताया कि ठंड से राहत के लिए राहगीरों के लिए रिक्शा चालक के लिए हर चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नगर निगम के द्वारा की गई है. रिक्शा चालक और जरूरतमंदों के बीच मेयर ने कंबल का भी वितरण किया है. मेयर ने आम लोगों से अपील की है कि जरूरतमंद बुजुर्ग, बच्चें, महिलाओं को गर्म कपड़े वितरण करें. कड़कड़ाती ठंड में सभी एक दूसरे की मदद करें.

4/5

बता दें कि आज मौसम काफी सर्द रहा है. सर्द हवाएं दिन भर चलती रही है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बता दें कि गरिमा देवी सिकारिया बेतिया नगर निगम की मेयर है. अलाव से लेकर कंबल वितरण की कमान खुद संभाली हुई है.

5/5

गरिमा देवी सिकारिया को आयरन लेडी भी कहा जाता है. जरूरतमंद लोग मेयर की प्रशंसा कर रहें है. कड़कड़ाती ठंड में मेयर सुबह शाम अलाव की व्यवस्था खुद करा रहीं है और जरूरतमंदो के बीच गर्म कपड़े भी वितरण कर रहीं है. (इनपुट- धनंजय द्विवेदी)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link