Chakradharpur Assembly Seat Profile: चक्रधरपुर में विधानसभा चुनाव पहले चरण में होगा. यहां मतदान 13 नवम्बर को होगा. चक्रधरपुर भारतीय रेल को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला रेल मंडल मुख्यालय है. चक्रधरपुर विधानसभा की खासियत यह है कि यहां कोई भी विधायक दोबारा नहीं जीत पाया है. फिलहाल झामुमो से सुखराम उरांव चक्रधरपुर के विधायक हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुखराम उरांव झामुमो के पश्चिम सिंहभूम जिला अध्यक्ष भी हैं. इससे पहले वे 2005 में विधायक थे. उसके बाद उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. इस दौरान झामुमो छोड़ वे झाविमो और बीजेपी में भी शामिल हुए. फिर दोबारा झामुमो में सुखराम लौट आये. साल 2019 में झामुमो की टिकट पर विधानसभा चुनाव जीत दुसरी बार विधायक बने. उसके प्रतिद्वंद्वी के रूप में बीजेपी के शशिभूषण सामड को माना जा रहा है. 


साल 2014 के विधानसभा चुनाव में शशिभूषण सामड ने झामुमो के टिकट पर जीत दर्ज कर विधायक बने थे, लेकिन उन्हें झामुमो ने 2019 में टिकट नहीं दिया. जिसके बाद वे पहले झाविमो और उसके बाद बीजेपी में शामिल हो गए. चक्रधरपुर में फिलहाल सुखराम उरांव और शशिभूषण सामड के बीच टक्कर नजर आ रहा है. 


वहीं, बात करें चक्रधरपुर विधानसभा सीट पर वोटरों की संख्या की, तो यहां पर कुल 2,08,311 मतदाता हैं. पुरुष वोटर्स 1,02,121 हैं. जबकि, महिला मतदाता 1,06,183 हैं.


यह भी पढ़ें:Chaibasa Assembly Seat: चाईबासा सीट पर JMM का दबदबा, क्या BJP इस बार कर पाएगी फतह?


चक्रधरपुर विधानसभा में कभी किसी का नेता का वर्चस्व नहीं रहा. यहां की जनता ने किसी भी विधायक को दोबारा मौका नहीं दिया है. यह बात और है कि यहां एक पार्टी दोबारा जरूर जीती है, लेकिन इस बार झामुमो और बीजेपी यहां जितने का पूरा प्रयास करेगी.


यह भी पढ़ें:टूट गया इंडिया गठबंधन! RJD ने दिखाया ठेंगा, 22 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!