Video: कभी रैना.. तो कभी पंत जैसे सिक्सर, यूं रंग में लौटा 13 साल का 'सिकंदर', दिला दी सचिन की याद
Advertisement
trendingNow12543766

Video: कभी रैना.. तो कभी पंत जैसे सिक्सर, यूं रंग में लौटा 13 साल का 'सिकंदर', दिला दी सचिन की याद

Under 19 Asia Cup 2024: वैभव सूर्यवंशी, वो नाम जिसने पिछले हफ्ते आईपीएल 2025 ऑक्शन में खूब सुर्खियां बटोरी. राजस्थान रॉयल्स ने महज 13 साल के इस विस्फोटक बल्लेबाज पर 1.1 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. जिसके बाद अंडर-19 एशिया कप में सभी की नजरें इस खिलाड़ी पर जमी हुई थीं. दो पारियों तक वैभव फ्लॉप साबित हुए और हमेशा की तरह बखेड़ा खड़ा हो गया. लेकिन तीसरे ही मैच में इस खिलाड़ी ने सचिन की याद दिला दी है.

 

Vaibhav Suryavanshi

Under 19 Asia Cup 2024: वैभव सूर्यवंशी, वो नाम जिसने पिछले हफ्ते आईपीएल 2025 ऑक्शन में खूब सुर्खियां बटोरी. राजस्थान रॉयल्स ने महज 13 साल के इस विस्फोटक बल्लेबाज पर 1.1 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. जिसके बाद अंडर-19 एशिया कप में सभी की नजरें इस खिलाड़ी पर जमी हुई थीं. दो पारियों तक वैभव फ्लॉप साबित हुए और हमेशा की तरह बखेड़ा खड़ा हो गया. लेकिन तीसरे ही मैच में इस खिलाड़ी ने सचिन की याद दिला दी है. शारजाह के मैदान पर वैभव ने छक्कों में डील की और यूएई के परखच्चे उड़ा डाले. 

सचिन से क्या कनेक्शन? 

वैभव सूर्यवंशी बेहद कम उम्र में एक नामी प्लेयर बन चुके हैं, जो सचिन तेंदुलकर की याद दिलाता है. अब शारजाह के मैदान पर महज 13 साल के वैभव ने 46 गेंद में ताबड़तोड़ 76 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी में 3 चौके और 6 छक्के देखने को मिले. कभी वैभव में दिग्गज सुरेश रैना के विस्फोटक अंदाज की झलक दिखाई दी तो कभी ऋषभ पंत की. इस खिलाड़ी ने साबित कर दिया कि यूं ही राजस्थान की टीम ने उन्हें करोड़पति नहीं बनाया. सचिन ने भी इसी मैदान पर 24 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी.

137 के स्कोर पर सिमटी यूएई

अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई थी. टीम को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन पिछले मैच में जापान को धूल चटाने के बाद भारतीय टीम ने यूएई को रिमांड पर लिया. पहले बैटिंग करने उतरी यूएई महज 137 के स्कोर पर ही सिमट गई. 138 रन का टारगेट को भारतीय टीम को ओपनर्स ने ही हासिल कर लिया. 

ये भी पढ़ें.. PAK vs ZIM: 20 रन में गिरे 10 विकेट.. पाकिस्तानी गेंदबाजों पर सवार हुआ विकेटों का 'भूत', मिनटों में जीता मैच

10 विकेट से जीत

वैभव ने 76 रन की आतिशी पारी ही नहीं खेली बल्कि उन्हें आयुष म्हात्रे का साथ भी मिला. आयुष ने 51 गेंद में 67 रन की बेहतरीन पारी खेली. टीम इंडिया ने 16.1 ओवर में ही मुकाबले को 10 विकेट से जीत लिया. वैभव सूर्यवंशी के चर्चे इस पारी के बाद एक बार फिर तेज हो चुके हैं.

Trending news