जमुई: बिहार के जमुई से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने पुत्र के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए दो दिनों तक पति को अलमीरा में छिपाकर रखा था. हालांकि, बाद में महिला और उसके बेटे की करतूत पकड़ी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, जमुई के सिंकदरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पुत्र के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया और उसके शव को अलमीरा में बंदकर के रखा दिया. लेकिन मृतक के भाईयों को उसके मौत की आशंक थी, इसलिए उन लोगों ने महिला और उसके पुत्र पर नजर रखी थी.


वहीं, देर रात जब महिला और उसका पुत्र शव को ठिकाने लगाने के लिए जैसे ही अलमीरा से निकालकर बोरे में भर रहे थे, उसी वक्त मृतक के भाई ने चोर मचा दिया, जिससे हंगामा मच गया. इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया.


बताया जा रहा है कि, मृतक प्रेम विवाह करके अपनी पत्नी के साथ रह रहा था. जबकि, पत्नी ने संपत्ति और पैसे की लालच में पुत्र के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है. वहीं, पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी है.