छपरा: बिहार के छपरा के रसूलपुर के मठिया गांव निवासी बिनोद गिरी की पत्नी धर्मावती देवी हैं. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई. दरअसल पुलिस मृतका की बहू प्रियंका को पूछताछ करने के लिए थाने लाई जहां पूछताछ करने के दौरान बहू ने हत्या का गुनाह कुबूल किया और हत्यारे के नाम का खुलासा किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने सूचना मिलते ही सिवान जिले के कोठी गांव निवासी के छबीस वर्षिय बेटे पिंटू गिरी को शनिवार सुबह घर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने गला दबाकर मारने का बात स्वीकार की. 


 



मिली जानकारी के अनुसार मृतका धर्मावती देवी अपने पति और बहू प्रियंका के बीच चल प्रेम-प्रसंग का अक्सर विरोध करती थी. एक साल पहले भी पति ने धर्मावती को जहर दे कर मारने की कोशिश की थी. लेकिन बाद आसपास के लोगो और भाई के सहयोग से उपचार के बाद बचा ली गई.


शुक्रवार रात बहू अपने प्रेमी और ममेरे भाई पिंटू की मदद से प्रियंका धर्मावती देवी का गला दबाकर हत्या कर दी. अभियक्त पिंटू दिल्ली में पैथलॉजी का काम करता है. उसकी शादी एक सप्ताह पहले ही 17 मई को तरवारा के एक गांव में हुआ है. 


वहीं, प्रियंका का पति सोनू गिरी दोनो हाथों से विकलांग है. 10 वर्ष पहले दोनों की शादी हुई थी और दोनों के दो बेटे भी हैं. मृतक की बहू राजू गिरी की पत्नी प्रियंका देवी तथा उसका प्रेमी पचरूखी थाना के पागुर गांव निवासी पिंटू को नामजद अभ्युक्त बनाया है.दोनो को गिरफ्तार किया गया है .