Bihar Politics: जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहो को लेकर इन दिनों बिहार की सियासत गरमाई हुई है. उपेंद्र कुशवाहा ने बीते कुछ दिनों में कई मौकों पर महागठबंधन में असंतोष का संकेत देकर सभी को चौंका दिया है. उनका मानना है कि नीतीश कुमार को सियासी तौर पर कमजोर करने की साजिश रची जा रही है. इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा ने उन अटकलों को खारिज किया था जिनमें कहा जा रहा था कि वे भाजपा के संपर्क में हैं. अब उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर अपने बयान से सभी को चौंका दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के संसदीय बोर्ड के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उनके गुरु और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘राजनीतिक रूप से कमजोर’ करने की ‘साजिश’ के तहत उनको पार्टी में कमजोर किया गया. यहां संवाददाताओं से बातचीत में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि उन्हें एक मौका दिया जाये तो वह सभी गलतफहमियों को दूर करने के लिए तैयार हैं. इसके पहले दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं से कुशवाहा की मुलाकात को लेकर कई लोगों की त्योरियां चढ़ गई थीं.


कुशवाहा ने कहा, ‘‘एक स्पष्टीकरण के लिए नीतीश कुमार मुझे तलब कर सकते हैं. पार्टी की एक बैठक भी आयोजित की जा सकती है. लेकिन मुख्यमंत्री को कमजोर करने की किसी भी कोशिश के खिलाफ मैं अपनी आवाज बुलंद करना जारी रखूंगा.’’


उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजित पार्टी के समारोहों से खुद को बाहर रखे जाने पर नाराजगी जताई.


कुशवाहा ने आरोप लगाया, ‘‘राष्ट्रीय जनता दल (राजद) आधिकारिक रूप से कहती रही है कि उसने हमारी पार्टी के साथ गठबंधन के समय एक समझौता किया था, लेकिन उनके दावे की असलियत से उन लोगों को हमें अवगत कराना चाहिए जिन्हें इसके बारे में जानकारी है.’’


कुशवाहा ने कहा, ‘कुछ समय के लिए मैं नीतीश कुमार से अलग रहा, लेकिन जब मैंने उन्हें राजनीतिक रूप से कमजोर होते देखा तो मैं लव-कुश (कुर्मी-कोइरी) एकता और अति पिछड़ा वर्ग के व्यापक हित में अपनी पार्टी आरएलएसपी का विलय करके वापस आ गया.


उन्होंने कहा कि कमजोर करने की साजिश अब भी जारी है और वह इसके खिलाफ बोलना जारी रखेंगें. उन्होंने दावा किया कि मीडिया द्वारा राज्य की घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर बार-बार ‘मुझे जानकारी नहीं ’ कहकर मुख्यमंत्री लोगों में एक खराब धारणा बना रहे हैं.


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं


(एजेंसी इनपुट के साथ)