Bihar Politics: `मेरे विभाग में कई चोर हैं और मैं बन गया चोरों का मुखिया`, बिहार के मंत्री के बयान पर बवाल
Bihar Agriculture Department: बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने एक जनसभा में किसानों से कहा कि आप पुतला फूंकते रहिए. अगर आप ऐसा करेंगे तो हमको पता रहेगा कि किसान मुझसे नाराज है लेकिन अगर आप लोग ऐसा नहीं करते हैं तो लगेगा कि सब ठीक चल रहा है.
Agriculture Minister Of Bihar: बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपनी सरकार में भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी है. उन्होंने अपने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को 'चोर' करार दिया है और चुटकी लेते हुए कहा कि इससे वह 'चोरों के मुखिया' बन गए हैं. कृषि मंत्री ने कहा, "मेरे विभाग में कई चोर हैं और वे पैसे चुरा रहे हैं. विभाग का प्रभारी होने के कारण मैं उनका प्रमुख बन जाता हूं. मेरे ऊपर और भी कई प्रमुख हैं. यह सरकार पुरानी है और इसकी कार्यशैली भी पुरानी है. "
‘आप पुतला फूंकते रहिए’
सुधाकर सिंह ने रविवार को कैमूर जिले में किसानों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को सतर्क करना आम लोगों का कर्तव्य है. उन्होंने लोगों से कहा कि आप पुतला फूंकते रहिए. अगर आप ऐसा करेंगे तो हमको पता रहेगा कि किसान मुझसे नाराज है लेकिन अगर आप लोग ऐसा नहीं करते हैं तो लगेगा कि सब ठीक चल रहा है. उन्होंने आगे कहा आप भी सड़कों पर उतरा कीजिए. हम ही अकेले सरकार नहीं है. हम जब बोलते हैं तो लगता है मैं व्यक्तिगत बात कर रहा हूं.
बीज निगम पर लगाए गंभीर आरोप
सुधाकर सिंह ने बीज निगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि निगम के बीज फर्जी हैं. ढाई-दो सौ करोड़ रुपए का बीज निगम ही खा जाता है. वह यहीं नहीं रुके उन्होंने मंत्रालय के माप तौल विभाग को वसूली विभाग तक बोल दिया.
कृषि मंत्री ने कहा, ‘कोई ऐसा नहीं है जो खा नहीं रहा. हम चोरों के सरदार हैं. ऐसे विभाग में तो हम चोरों के सरदार ही न कहलाएंगे!
बता दें राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे और कैमूर के रामगढ़ से विधायक सिंह के पास नीतीश कुमार सरकार में अहम मंत्रालय है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर