Bird Flu: असमंजस में हैं नॉनवेज के शौकीन, सस्ता होने की खबरों के बीच; हिचक रहे हैं लोग
बर्ड फ्लू (Bird flu) की शुरुआत पक्षियों से होती है. चिकन भी इसके कहर से अछूता नहीं है. राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश और केरल समेत कई सूबों में सैकड़ों पक्षी मरे पाए गए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि ये इंसानों के लिए खतरनाक हो सकता है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच नॉनवेज के शौकीन दहशत में हैं. बर्ड फ्लू (Bird Flu) धीरे-धीरे देश के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले चुका है. अब तक 6 राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं. केंद्र सरकार अलर्ट मोड में है वहीं राज्य सरकारों ने भी हालात की समीक्षा की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र ने राज्यों से संपर्क करने के लिए एक कंट्रोल रूम (Bird flu control room) बनाया है.
'कोविड' के बाद 'चिकन' से दहशत
बर्ड फ्लू (Bird flu) की शुरुआत पक्षियों से होती है जो बेहद तेजी से फैलता है. चिकन और बाकी आइटम भी इसके कहर से अछूते नहीं है. राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश और केरल समेत कई राज्यों में सैकड़ों पक्षी (Birds) मरे पाए जा रहे हैं. इसी बीच चिकित्सकों का कहना है कि पक्षियों में मिलने वाला बर्ड फ्लू इंसानों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. यहां तक कि समय पर इलाज नहीं मिलने पर इंसान की जान भी जा सकती है. एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने हालात को देखते हुए इमरजेंसी मीटिंग बुलाई और सूबे के पॉल्ट्री फॉर्म में पक्षियों की सैंपलिंग पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें- Bird Flu इंसानों के लिए भी जानलेवा, संक्रमित होने पर दिखेंगे ये लक्षण
मीट व्यापारियों की बढ़ी परेशानी
ताजा घटनाक्रम के बीच चिकन के शौकीनों को सेहत को लेकर फिक्रमंद हैं. इस दौरान चिकन और अंडों के थोक और फुटकर विक्रेता मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. दिल्ली की गाजीपुर मुर्गा मंडी में रोजाना लाखों रुपये का कारोबार होता है. मंडी में करीब 100 ट्रक माल आता है. खरीददारों की संंख्या कम हुई तो दुकानदार परेशान हैं. मंडी व्यापारियों का कहना है कि बर्ड फ्लू से मुर्गे के दाम पर फर्क पड़ेगा. लोग परहेज करेंगे तो आगे जाकर दिक्कत बढ़ेगी. मुर्गों को पालने वालों को भी नुकसान होगा. यानी बाजारों में भी मुर्गों के दाम बिल्कुल गिर जाएंगे.
दाम में अप्रत्याशित कमी का अनुमान
मौजूदा रेट की बात करें तो थोक बाजार में जिंदा मुर्गे की कीमत करीब 90 रुपए प्रति किलो है. बीमारी और खिंची तो ये दाम 30 रुपए तक गिर सकते हैं. वहीं कोई ग्राहक अगर चिकन खरीदता है तो उसे एक किलो के लिए 150 से 160 रुपए खर्च करने होते हैं. व्यापारियों का कहना है कि बीमारी नहीं रुकी तो दाम 100 रुपए प्रति किलो तक गिर जाएंगे. यानी साफ है कि एक अनुमान के मुताबिक जिंदा मुर्गा 30 से 40 रुपए और मांस 100 रुपए प्रति किलो से नीचे आ सकते हैं.
व्यापारियों का कहना है कि वो टेस्टिंग के बाद ही माल उतरवाते हैं. ऐसे में लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. लेकिन लगातार आ रही बर्ड फ्लू की खबरों के बीच मुर्गा इतना सस्ता भी हो सकता है. इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.
Video-