BJP-AAP की `अम्मा` है RSS... ओवैसी के इस कड़वे बोल की वजह है `गंभीर`
Asaduddin Owaisi News: एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष ओवैसी आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) को एक ही विचारधारा से जोड़ चुके हैं. फिलहाल तो इस बयान पर चुप्पी छाई है, लेकिन माना जा रहा है कि इससे सियासी भूचाल आ सकता है.
Delhi Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनावों की रणभेरी बजने से पहले यहां 'हिंदू-मुसलमान' वाला छौंका लगने लगा है. दरअसल एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi), आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) को एक ही विचारधारा से जोड़ चुके हैं. पहले कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी (BJP) और आप (AAP) को 'एक ही सिक्के के दो पहलू' बताया था. उसके बाद दिल्ली के चुनावी समर में पहली बार खुलकर उतरी AIMIM, अल्पसंख्यक वोट बैंक को अपने पाले में करने के लिए शिगूफा छोड़ चुकी है. AIMIM के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'AAP-BJP दोनों हिंदुत्व की लाइन पर हैं. दोनों में फर्क क्या है? जरा भी फर्क नहीं है दोनों में. दोनों की आइडियोलॉजिकल एक ही है. क्योंकि इनको पैदा करने वाली अम्मा का नाम RSS है.
ओवैसी आखिर चाहते क्या हैं?
ओवैसी BJP के लिए पहले भी कुछ ऐसे ही बयान दे चुके हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी के लिए इस तरह की टिप्पणी पहली बार आई है. इसके पीछे की मंशा भी बड़ी साफ है.
AAP के वोटबैंक में सेंधमारी की कोशिश.
मुस्लिम वोटबैंक को पाले में लाने का इरादा.
अल्पसंख्यक बाहुल्य सीट पर कब्जा करने का प्लान.
और इसके लिए ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम प्रत्याशी उतारा भी जा रहा है.
ओवैसी का RSS वाला दांव!
यानी ओवैसी की नजर अब दिल्ली में आम आदमी पार्टी के उस वोट बैंक पर है. जिस पर पिछले 10 सालों से केजरीवाल का एकतरफा कब्जा रहा है. लेकिन इस बार दिल्ली में अपनी पार्टी का डेब्यू के साथ-साथ असदुद्दीन ओवैसी, मुस्लिमों को अपने साथ जोड़ने के लिए आरएसएस वाला दांव खेल चुके हैं.