BJP News: बीजेपी ने कांग्रेस पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगाया. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में कांग्रेस महापौर की उपस्थिति में एक बार फिर हिंदू देवी-देवताओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है.’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘यह मामला इसलिए और गंभीर हो जाता है कि अगर आप विगत कुछ समय का घटनाक्रम देखें तो यह कोई एक पृथक या छोटी घटना नहीं है. आपने देखा कि दो दिन पहले कांग्रेस कर्नाटक के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष ने हिंदू शब्द के लिए 'गंदा' शब्द प्रयोग किया.’


कारनामे भारत की सबसे पुरानी पार्टी के हैं
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ‘राहुल गांधी जी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोगों के कान में कौन सा मंत्र फूंक रहे हैं कि वोट जोड़ने के लिए हिंदू भावनाओं और अस्मिता पर चोट करना हो तो पीछे मत रहना.’ उन्होने आगे कहा, ‘और यह प्रक्रिया लंबे समय से चल रही है. एक दौर में कभी कहा हिंदू आतंकवादी है,  कभी कहा हिंदू तालिबान तो कभी हिंदू बोको हराम,  यह कारनामे भारत की सबसे पुरानी पार्टी के हैं.


सेक्युलरिज्म का अर्थ हिंदू धर्म के प्रति अपमान के भाव की अभिव्यक्ति
बीजेपी नेता ने कहा, ये सेक्युलर राजनीति के जो प्रवर्तक हैं, चाहे वो सबसे पुराने हों या सबसे नए हों, उनकी फितरत नहीं बदली है. फितरत केवल ये है कि सेक्युलरिज्म का अर्थ,  हिंदू धर्म के प्रति घृणा और अपमान के भाव की अभिव्यक्ति करना.’


सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘हमें पूरा विश्वास है कि देश और राज्यों की प्रबुद्ध जनता इस सब को बेहद गंभीरता से देख रही है और स्वतंत्रता के अमृत काल में जो विष बेलें फैल रही है, इन सबसे जनता मुक्ति दिलाएगी.’


(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)