Rajasthan: राजस्थान सरकार से बारां के अनुमंडल छाबड़ा को स्वतंत्र जिला घोषित करने की मांग को लेकर रविवार को भाजपा के तीन पार्षद यहां पानी की टंकी पर चढ़ गए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले महीने राज्य में 19 नए जिले और तीन नए संभाग बनाने की घोषणा की थी. 2008 के बाद यह पहली बार था कि राजस्थान में नए जिले बनाए गए, जिससे राज्य में जिलों की संख्या 50 हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छाबड़ा नगरपालिका के पार्षद विपिन शर्मा, रोहित अरोड़ा और मनमोहन सेन को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.


तीनों ने करीब दो घंटे तक कृषि उपज मंडी परिसर में लोक स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की पानी टंकी पर चढ़े रहे और छाबड़ा के लोगों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.


तहसीलदार मुकेश मीणा और छाबड़ा थाने के एसएचओ राजेश कुमार के हस्तक्षेप के बाद, प्रदर्शनकारी पार्षद नीचे उतरे और अधिकारियों को गहलोत को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें छाबड़ा को नया जिला घोषित करने की मांग की गई है.


भाजपा नेताओं ने मांग पूरी नहीं होने पर फिर से आंदोलन शुरू करने की धमकी दी.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे


(एजेंसी इनपुट के साथ)