जयपुर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक विधायक ने शुक्रवार को राजस्थान विधान सभा (Rajasthan Assembly) में आरोप लगाया कि टोंक (Tonk) के मालपुरा कस्बे में मुसलमानों द्वारा ऊंची कीमत पर संपत्तियां खरीदे जाने के बाद हिन्दुओं को क्षेत्र से पलायन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. उन्होंने इसे भूमि जेहाद (Land Jihad) का मामला बताया.


800 परिवारों ने किया पलायन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मालपुरा से विधायक कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) ने दावा किया कि ऊंची कीमतों पर संपत्तियां खरीदने के बाद मुसलमान हिन्दुओं को धमका रहे हैं. हिन्दू परिवारों में डर और असुरक्षा की भावना है, जिसके कारण उनमें से 600 से 800 पलायन कर चुके हैं. स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए विधायक ने कहा कि कड़ा कानून बनाने की जरूरत है ताकि हिन्दू और जैन समुदाय के लोगों को असुरक्षा की भावना के कारण अपने क्षेत्र से भागना न पड़े.


ये भी पढ़ें:- GST मुक्‍त हुईं कई दवाएं, पेट्रोल-डीजल पर हुआ ये फैसला


'ये मुस्लिम समुदाय का नया मिशन'


कन्हैया लाल ने कहा कि मालपुरा संवेदनशील शहर है, जहां 1950 से अभी तक साम्प्रदायिक दंगों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय ने नया मिशन शुरू किया है. विधायक ने आरोप लगाया कि वे ऊंची कीमतों पर जमीन खरीदते हैं और हिन्दू परिवारों को धमकी देते हैं. 


BJP ने पहले भी लगाए थे आरोप


पहले भी भाजपा ने आरोप लगाया था कि राजस्थान के टोंक जिले में साम्प्रदायिक समस्याओं के कारण उत्पन्न असुरक्षा के कारण सैकड़ों हिन्दू परिवारों को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा है. भाजपा की राजस्थान काई के अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने कहा था कि मालपुरा के लोगों ने इस समस्या को सबके सामने लाने के लिए अपने घरों के बाहर पोस्टर लगाया है.


LIVE TV