मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत शुक्रवार (6 अप्रैल) को पार्टी के 38वें स्थापना दिवस पर अपनी ताकत की झलक दिखाकर करेगी. पार्टी के एक शीर्ष पदाधिकारी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय नौवहन मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य भाजपा इकाई के अध्यक्ष रावसाहेब दानवे पाटील और अन्य शीर्ष पदाधिकारी मौजूद रहेंगे, जो पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दानवे पाटील ने कहा, "इस विशाल सम्मेलन में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक और तमिलनाडु के तीन लाख से ज्यादा कार्यकर्ता, जिसमें बूथ स्तर से लेकर संसद सदस्य, शामिल होंगे." उनसे यह पूछने पर कि क्या यह सम्मेलन अगले संसदीय चुनाव के लिए अभियान की शुरुआत का सूचक है? उन्होंने कहा, "हां, आप ऐसा कह सकते हैं."


शाह यहां गुरुवार को पहुंचे और पार्टी की कोर समिति के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की. वह शुक्रवार (6 अप्रैल) को बांद्रा-कुर्ला परिसर मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता यहां आएं. वे जमीनी स्तर के लोग हैं. उन्हें पार्टी का विराट स्वरूप देखना चाहिए." उन्होंने हालांकि यह स्पष्ट कर दिया है कि यह भाजपा का आंतरिक सम्मेलन है और इसमें किसी अन्य पार्टी के नेता को आमंत्रित नहीं किया गया है.


BJP का 38वां स्थापना दिवस आज; PM मोदी करेंगे पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं से मुलाकात


फिलहाल 80 हजार बूथ प्रमुख, 26 शाखा व इकाई पदाधिकारी, पांच हजार ग्राम सरपंच, 97 बड़े और छोटे नगर निकायों के सदस्य, सभी सांसद, विधायक, जिला और उप जिला अध्यक्ष यहां पहुंचने लगे हैं. महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से 50 हजार से ज्यादा बसों व वाहनों से और 28 विशेष रेलगाड़ियों से कार्यकर्ता बीकेसी मैदान पहुंचेंगे. सभी को लाने का काम मुंबई पार्टी अध्यक्ष आशीष शेलार द्वारा किया जाएगा. बीकेसी मैदान में तीन विशाल मंच, सम्मेलन के लिए सात शामियाने और रात में कार्यकर्ताओं के रुकने के लिए दो अन्य शामियानों की विस्तृत व्यवस्था की गई है. इसी तरह के समान जश्न की तैयारी भारत के अलग-अलग राज्यों और सभी जिलों में की गई है.


शाह ने महाराष्ट्र भाजपा की कोर समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख अमित शाह ने गुरुवार (5 अप्रैल)) को मुंबई में पार्टी की महाराष्ट्र इकाई की कोर समिति की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में शाह ने बूथ स्तर पर संगठनात्मक आधार का विस्तार किये जाने और हर जिले में पार्टी के हाईटेक कार्यालय स्थापित किये जाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की. बांद्रा उपनगर में 5 अप्रैल की रात एक लक्जरी होटल में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख रावसाहिब दानवे, राजस्व मंत्री चन्द्रकांत पाटिल, पूर्व कैबिनेट मंत्री एकनाथ खडसे आदि नेताओं ने भाग लिया.


(इनपुट एजेंसी से भी)