Lok Sabha election: बीजेपी 2024 के चुनाव में इन तीन राज्यों में ही हार जाएगी 40 सीटें, JDU अध्यक्ष ने किया दावा
Lalan Singh targets BJP: ललन सिंह ने यहां तक कह दिया कि बीजेपी तीन राज्यों बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 2019 की अपनी जीत के आंकड़े में से 40 लोकसभा सीट हार जाएगी. साथ ही उन्होंने 2014 में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकने का दावा किया है.
Lok sabha election 2024: बिहार में नीतीश कुमार की ओर से बीजेपी का साथ छोड़ने के बाद अब आरजेडी समेत अन्य विपक्षी दलों के सहयोग से नई सरकार (Grand alliance government) का गठन हो चुका है. साथ ही पहले दोस्ती की बातें करने वाले जेडीयू नेताओं के सुर एकदम पलट गए हैं. पार्टी के अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan singh) ने गुरुवार को दावा करते हुए कहा कि बीजेपी 2024 में केंद्र की सत्ता से बाहर हो जाएगी. यही नहीं, ललन सिंह ने यहां तक कह दिया कि बीजेपी तीन राज्यों बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 2019 की अपनी जीत के आंकड़े में से 40 लोकसभा सीट हार जाएगी. वह राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के लिए दिल्ली आए हुए थे.
इन 3 राज्यों में नुकसान का दावा
ललन सिंह ने कहा कि वह लालू यादव से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए मिले और उनका आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा, ‘मैंने लालू जी से आशीर्वाद लिया कि हमें भाजपा को 2024 के चुनाव में उखाड़ फेंकना है.’ बीजेपी ने बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 2019 में 47 सीटों पर जीत दर्ज की थी और ललन सिंह का दावा है कि बिहार में महागठबंधन सरकार जिसमें जेडीयू और आरजेडी के अलावा कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल हैं, सुचारू रूप से चलेगी और उनके बीच अच्छा तालमेल होगा.
उधर, बिहार विधानसभा विशेष सत्र 24 अगस्त को बुलाया जाना तय हुआ है. स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्होंने सदन का विशेष सत्र बुलाए जाने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यालय का अनुरोध मंजूर कर लिया है. इस विशेष सत्र के दौरान नई सरकार सदन में बहुमत साबित करेगी. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सिन्हा के खिलाफ महागठबंधन के विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की मांग की है. विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि वह दिल्ली जाने वाले हैं लेकिन उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या इस दौरान शीर्ष नेतृत्व के साथ उनकी कोई बैठक होगी.
जल्द होगा कैबिनेट विस्तार
राज्य में सत्तारूढ़ नए गठबंधन के सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री के फिर से शपथ लेने और उनके मंत्रिमंडल में तेजस्वी यादव के एक बार फिर उपमुख्यमंत्री बनने के बाद बुधवार को हुई दो सदस्यीय कैबिनेट की बैठक में नए सत्र के कार्यक्रम पर चर्चा की गई. हालांकि अभी विधानसभा का 24 अगस्त को सत्र बुलाने संबंधी कैबिनेट नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. सूत्रों ने बताया कि मंत्रिपरिषद का विस्तार अगले सप्ताह होने की संभावना है.
मुख्यमंत्री ने इससे पहले कहा था कि मंत्रिमंडल का विस्तार 15 अगस्त के बाद होगा. इस बीच राज्य में कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि वे नए मंत्रिमंडल में पार्टी के प्रतिनिधित्व के संबंध में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं. नए मंत्रिमंडल में करीब 35 मंत्री शामिल किए जाने की संभावना है, जिनमें से 16 आरजेडी के होंगे जो विधानसभा में संख्या बल के आधार पर सबसे बड़ी पार्टी है. जेडीयू से 13, कांग्रेस से चार और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से एक मंत्री को शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा एक निर्दलीय विधायक को भी मंत्री बनाया जा सकता है.
(इनपुट: एजेंसी)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर