मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर के बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) में ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो अभी तक 1500 लोगों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है. वहीं इस बीमारी की वजह से 90 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 


एम्पोटेरेफिन इंजेक्शन से होगा इलाज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने बुधवार को ये जानकारी देते हुए बताया कि, 'अभी तक 500 ब्लैक फंगस के मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. ऐसे मरीजों के लिए एम्पोटेरेफिन इंजेक्शन की जरूरत है. इसलिए राज्य सरकार ने 1.90 लाख इंजेक्शन का आर्डर दिया है. लेकिन हमें अभी तक सप्लाई मिली नहीं है.'


ये भी पढ़ें:- Barge P-305 Rescue: समुद्र में फंसी 186 जिंदगियों को नौसेना ने बचाया, 22 के मिले शव


फ्री में होगा ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज


मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस के मरीजों का महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के तहत मुफ्त इलाज किया जाएगा. राज्य के करीब 1000 अस्पतालों में ये सुविधा उपलब्ध है. इस योजना के तहत 1.5 लाख तक का इलाज खर्च सरकार द्वारा उठाया जाएगा. साथ ही इस बीमारी के लिए सभी दवाएं, इंजेक्शन मुफ्त दिए जाएंगे.


ये भी पढ़ें:- दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे Black Fungus के केस, AIIMS डॉक्टरों ने दी ये सलाह


90 फीसदी के ऊपर पहुंचा कोरोना रिकवरी रेट


इसके साथ ही उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना का रिकवरी रेट अब 90 फीसदी के ऊपर पहुंच गया है. एक्टिव केस जो कभी 7 लाख के ऊपर होते थे, अब 4 लाख के आसपास रह गए हैं. लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना टेस्टिंग कम नहीं की गई है. वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक 2 करोड़ 2 लाख 31 हजार वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. टोपे ने बताया कि फिलहाल कोविशील्ड के 3 लाख और कोवैक्सिन के 2 लाख सेकेंड डोज बाकी हैं. इसलिए जो डोज उपलब्ध हैं उससे जिनकी दूसरी डोज बाकी हैं, उन्हें दी जाएगी.


LIVE TV