Praveen Nettaru: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू (32) की हत्या की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को सौंपी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले का पूरा विवरण प्राप्त करने के बाद राज्य सरकार केंद्रीय गृह मंत्रालय से इस मामले की जांच एनआईए से कराने का अनुरोध करेगी. यह दो राज्यों के बीच का (कर्नाटक-केरल) मामला है, इसलिए हमने मामले की जांच एनआईए को सौंपने का फैसला किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन हमलावरों ने मिलकर हत्या को दिया था अंजाम


BJYM की जिला समिति के सदस्य प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में शुक्रवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इससे पहले गुरुवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. बता दें कि प्रवीण की बेल्लारी में उसके दुकान के सामने तीन अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार की रात हत्या कर दी थी. हमलावरों ने जिस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया था, कथित तौर पर उसका नंबर केरल का बताया जा रहा है.


सुरक्षा व्यवस्था और दुरुस्त करने पर जोर


बोम्मई ने राज्य के DGP और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने केरल की सीमा के साथ साझा कर रहे सभी चौकियों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि सीमा साझा कर रहे गांवों के संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा चौकी और अस्थाई पुलिस शिविर बनाए जाएंगे. साथ ही दक्षिण कन्नड़ जिले में रातों में गश्त बढ़ाने के साथ ही कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की जाएंगी. 


सूरतकल इलाके में एक और हत्या


गौरतलब है कि ऐसा ही एक और मामला बीती रात (गुरुवार) भी सामने आया. सूरतकल इलाके में गुरुवार रात मोहम्मद फाजिल नाम के एक और व्यक्ति की हत्या कर दी गई. इस मामले के संबंध में मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि हत्या के मामले की जांच में तेजी लाई जाएगी और जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा. इसके साथ ही मामले का खुलासा करने के लिए एक विशेष टीम गठित की जाएगी. गुरुवार की रात चार अज्ञात हमलावरों ने फाजिल की उसकी दुकान के सामने हत्या कर दी थी. इस बीच पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि तनावपूर्ण माहौल के कारण दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सूरतकल, बाजपे, मुल्की और पन्नाम्बुर पुलिस थाना क्षेत्रों में स्कूल एवं कॉलेज शुक्रवार को बंद रहेंगे. 


मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग


विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई है और हत्या की घटनाएं सरकार के प्रसाशन की विफलता को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि खुफिया विभाग मुख्यमंत्री के अधीन है, जबकि कानून व्यवस्था गृह मंत्री के पास है. इसलिए वे इसके लिए जिम्मेदार हैं और उन्हें त्यागपत्र दे देना चाहिए. कांग्रेस नेता के आरोप पर पलटवार करते बोम्मई ने कहा कि जब वह (सिद्धरमैया) मुख्यमंत्री थे, तब 32 हत्याएं हुई थीं. तब उन्होंने क्या किया? वह हर चीज में सिर्फ राजनीति की कोशिश करते हैं. उनके बयान का कोई महत्व नहीं है. हम जानते हैं कि चीजों का प्रबंधन कैसे किया जाता है.


एक अगस्त तक सभी दुकान, होटल और सिनेमा हॉल बंद


दक्षिण कन्नड़ जिले के डिप्टी कमीश्नर के. वी. राजेंद्र ने शुक्रवार की शाम से एक अगस्त की सुबह तक सभी दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि होटल और भोजन वितरण सेवाओं सहित आवश्यक सेवाओं का संचालन जारी रहेगा, जबकि शहरी और पंचायत क्षेत्रों की सभी गैर-जरूरी दुकानें और सिनेमा हॉल बंद रहेंगे.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर