भुवनेश्वर: देश ने मंगलवार को ओडिशा तट से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. रक्षा सूत्रों ने कहा कि जमीन पर मार करने में सक्षम मिसाइल को बालासोर के चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) के लॉन्च कांप्लेक्स-3 से दागा गया. सूत्रों ने कहा कि जमीन से जमीन पर मार करने वाले मिसाइल का परीक्षण सफल रहा, क्योंकि इसने निर्धारित लक्ष्य को भेद दिया. सूत्रों ने कहा कि सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल पनडुब्बियों, जहाजों, लड़ाकू जेट या जमीन से लॉन्च किए जाने में सक्षम है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रह्मोस, भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और रूस के फेडरल स्टेट यूनिटरी इंटरप्राइज एनपीओ मशिनोस्ट्रोयेनिया (एनपोओएम) के बीच का एक संयुक्त उपक्रम है.


(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस)