Bride gave birth to a child after 10 days of marriage: यूपी के कानपुर स्थित रूरा इलाके में पिछले महीने 15 मई को हुई एक शादी टूटने के कगार पर आ गई है. दरअसल शादी होने के बाद जब नवविवाहिता दुल्हन (Bride) चौथी पर जब अपने मायके आई तब उसे 25 मई को पेट में दर्द हुआ. जिसके अगले दिन यानी 26 मई को उसने एक बच्ची को जन्म दिया. नवजात बच्ची कमजोर थी इसलिए कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. लेकिन जैसे ही इस बच्ची के जन्म और मृत्यु की जानकारी उसके पति और ससुरालवालों को हुई तब उन्होंने दुल्हन को अपनाने से इनकार कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीड़िता ने सुनाई दर्दभरी दास्तान


पुलिस कंप्लेन के बाद शादी के 10 दिन में बच्चा पैदा होने का ये मामला सुर्खियों में है. इस केस में पीड़िता ने जब अपनी आपबीती सुनाई तो लोग दंग रह गए. पीड़िता ने बताया कि गांव के रहने वाले अरुण पाल और विनय पाल ने उसके साथ कई बार जबरन दुष्कर्म किया था, और किसी को ये बात बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी. अब पीड़िता की शिकायत पर 6 जून को अरुण पाल और विनय पाल के खिलाफ़ दुष्कर्म और SC-ST एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.


मामले की जांच जारी


इस मामले में हैरान करने वाली बात ये भी है कि शादी तय होने से लेकर फेरों और चौथी में बहू को घर भेजने तक आखिर किसी को उसकी प्रेग्नेंसी का पता क्यों नहीं चल सका? अब रूरा थाने से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अरुण पाल और विनय पाल के खिलाफ़ 374 D,506 और 3(2) में मुकदमा दर्ज किया गया है, पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया, वहीं दूसरी ओर आरोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं.