फिरोजपुर: भारत-पाकिस्तान सीमा के पास पंजाब के अबोहर सेक्टर से शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है. खबरों के अनुसार, बीएसएफ की 124वीं बटालियन ने तीन एके-47 राइफलें, 6  राउंड मैगजीन, 91 राउंड 7.62 एमएम गोलाबारूद, 2 एम -16 राइफल, 4 एम -16 राइफल मैगजीन, 57 राउंड 5.56 एमएम गोला बारूद, 2 चीनी पिस्तौल, 4 पिस्तौल मैगजींस और 20 राउंड 7.63 मिमी गोला बारूद जब्‍त किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएसएफ ने ट्विटर पर भारत-पाकिस्तान सीमा के पास पंजाब के अबोहर सेक्टर (Abohar sector)  में अधिकारियों द्वारा की गई जब्ती के डिटेल्‍स साझा किए. इसके साथ ही बीएसएफ ने कहा कि उसके सतर्क सैनिकों ने एक बार फिर राष्‍ट्र-विरोधी तत्‍वों द्वारा प्रतिबंधित वस्‍तुओं की खेप को भारत में भेजने की कोशिश को नाकाम कर दिया है.



बता दें कि इस साल बीएसएफ ने पंजाब की सीमा से अब तक 394.742 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है और भारतीय सीमा को पार कर रहे 77 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 10 पाकिस्तान घुसपैठियों, 32 विभिन्न प्रकार के हथियार (शनिवार को हुई जब्ती को मिलाकर) , 57 अलग-अलग मैगजीन (शनिवार को हुई जब्ती समेत), 650 राउंड गोला-बारूद, 6 पाकिस्तान मोबाइल फोन और 10 पाकिस्तानी सिम कार्ड जब्‍त किए हैं.


ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच देशभर में कल आयोजित होगी NEET परीक्षा, गाइडलाइन जारी


बता दें कि राष्‍ट्र-विरोधी ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमाओं पर रक्षा के लिए 2.65 लाख कर्मियों का मजबूत बल तैनात है.


 


ये भी देखें-