लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान चुनाव के बसपा विधायकों का विलय कर लिया. हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे. कांग्रेस को सबक सिखाना जरूरी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मायावती ने कहा, "राजस्थान में चुनावों के उपरांत, बसपा ने कांग्रेस को समर्थन दिया था, लेकिन गेहलोत जी ने असंवैधानिक तरीके से सभी बसपा विधायकों का कांग्रेस में विलय करने का काम किया. इसके पहले भी इन्होने ये कार्य किया था और इसलिए व्हिप जारी किया गया. बसपा विधायक कांग्रेस के विरुद्ध वोट देंगे क्योकि गेहलोत जी ने बार-बार बसप विधायकों को गलत तरीके से अपने पार्टी में विलय करने का काम किया था."  
 
उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस की वजह से हमें कोर्ट में जाना पड़ा और बसपा उचित समय की राह देख रही थी. इस बार हम इस मामले को ठंडा नहीं पड़ने देंगे और सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे. कांग्रेस को सबक सीखना बहुत जरूरी है." 


यूपी की पूर्व सीएम ने कहा, "कांग्रेस आज जिस काम को चोरी कह रही है, वही काम कांग्रेस ने बसपा के साथ काम किया था. चोरी के सामान के चोरी हो जाने पर आज कांग्रेस शोर मचा रही है." 


कोरोना को लेकर उन्होंने कहा, "केंद्र को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सही कदम उठाना चाहिए. हमें प्रभावी कदम नजर नहीं आ रहा है. केंद्र जब अनलॉक पार्ट ३ जारी करने जा रहे है तो जो भी नीति बनाए, वो सभी राज्यों में लागू हो."