नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को एक ऐसे अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसने खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य सचिव पी.के. मिश्रा के रूप में पेश किया था. प्रधानमंत्री कार्यालय में सहायक निदेशक पी.के. इस्सार की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस्सार ने अपनी शिकायत में बताया कि पुड्डुचेरी के माहे क्षेत्र में प्रशासक के रूप में काम करने वाले अमन शर्मा को एक व्यक्ति ने फोन किया और खुद को मिश्रा बताया.


पीएमओ के अधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा, "शर्मा को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया, जिसने खुद को पी.के. मिश्रा बताकर कुछ मदद की मांग की और बताया कि उसकी बेटी पुड्डुचेरी के जीपमर में पढ़ती है."


उन्होंने बीते वर्ष नवंबर में अपनी शिकायत में कहा, "यह पूरी तरह से फर्जीवाड़ा का मामला है और उसने खुद को पीएमओ के अधिकारी के रूप में पेश किया. इसलिए सीबीआई से मामला दर्ज करने का आग्रह किया जाता है."


सीबीआई ने आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी करने के मामले में 6 फरवरी 2020 को मामला दर्ज किया.