शरीफाबाद (जम्मू कश्मीर): भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा और अन्य सेक्टरों में संघर्ष विराम को लेकर भारतीय सेना की प्रतिक्रिया आई है. भारतीय सेना ने समझौते को सकारात्मक कदम करार दिया है. सेना ने शुक्रवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ समझौता सकारात्मक और सही दिशा में उठाया गया कदम है. इसके साथ ही सेना ने कहा कि सुरक्षा बल उम्मीदों के साथ हालात पर चौकस नजर रखेंगे. 


शांति का संकेत मिलने पर ही उठाएंगे कोई कदम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'किलो फोर्स' के जनरल अफसर कमांडिंग मेजर जनरल एच एस साही ने कहा कि जब नियंत्रण रेखा पर शांति का संकेत मिलेगा तब अन्य कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'यह वास्तव में एक बेहद सकारात्मक और सही दिशा में उठाया गया कदम है परंतु सुरक्षा बल होने के नाते हम उम्मीदों के साथ लेकिन चौकस रहते हुए आगे बढ़ेंगे.'


ये भी पढ़ें: Maharashtra Corona Update: 1126 नए मरीजों ने बढ़ाई Wardha प्रशासन की चिंता, जानिए Curfew डिटेल


बेहद जरूरी कदम


मेजर जनरल साही ने कहा कि इस तरह के समझौते पहले भी हुए थे लेकिन कुछ तत्वों ने उन्हें तोड़ दिया. उन्होंने कहा, 'हम इसे उसी प्रकार होता देखना चाहते हैं जैसी सहमति बनी है. यह चीजें पहले भी हुई थीं लेकिन कुछ तत्वों और शक्तियों के कारण यह चीजें नतीजे तक नहीं पहुंच सकी. यदि दोनों पक्षों की ओर से इस पर क्रियान्वयन किया जाता है तो आगे की राह निकलेगी. इसलिए यह बेहद अग्रसक्रिय कदम है.'