नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन (ceasefire violation) किया है. पाकिस्तान ने तंगधार और कंझावालन में गोलीबारी की है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस हरकत मुंहतोड़ जवाब दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास गुरुवार (19 दिसंबर) को संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. सेना के बयान के अनुसार, पाकिस्तान ने पुंछ के मानकोटे क्षेत्र में छोटे हथियारों से गोलीबारी करने के साथ ही मोर्टार दागे थे. 



12 दिसंबर को भी पाकिस्तानी सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास शाहपुर, किरनी और कसबा सेक्टरों में संघर्षविराम का उल्लंघन किया था. सेना के एक बयान के अनुसार, "पाकिस्तान ने सुबह 11:30 बजे के आसपास पुंछ में शाहपुर, किरनी और कसबा सेक्टरों में एलओसी के पास मोर्टार व छोटे हथियारों के साथ गोलीबारी कर अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन किया था।"