नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र से लेकर राज्य सरकारें चिंता में हैं. केंद्र सरकार ने राज्यों को चेतावनी देते हुए कहा है, लगातार बढ़ रहे संक्रमण से निपटने के लिए वर्तमान बुनियादी ढांचा शायद इससे नाकाफी साबित हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्यादा संक्रमण वाली जगहों की हो पहचान


केंद्र ने राज्यों को सलाह दी है कि वे स्थानीय स्तर पर उच्च संक्रमण दर या बेड की ज्यादा जरूरत वाले स्थानों की पहचान करें और 14 दिनों के लिए स्थानीय रोकथाम उपाय अपनाएं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि स्थानीय रोकथाम उपाय में प्राथमिक स्तर पर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जाए. लोगों को एक स्थान पर भीड़ इकट्ठी करने से रोका जाए. सरकार ने राज्य सरकारों को प्रिवेंशन, क्लिनिकल मैनेजमेंट और कम्युनिटी रिकॉन्सिलिएशन पर काम करने के लिए कहा है. 


केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने लिखा पत्र
बीते कुछ दिनों में बहुत अधिक संख्या में सामने आ रहे संक्रमण के नए मामलों का हवाला देते हुए केंद्र ने कहा है, हालात काबू करने के लिए राज्यों को तत्काल सख्त Covid-19 मैनेजमेंट और रोकथाम के उपायों पर विचार करने की आवश्यकता है. इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को पत्र लिखा है.


लगातार बढ़ रहा है संक्रमण
बता दें, देश भर में लगातार कोरोमा संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली में ही बीते 3 दिन के दौरान कोरोना से 1055 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 3 दिनों से दिल्ली में कोरोना के कारण प्रतिदिन लगभग 150 व्यक्तियों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 350 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हुई है. शनिवार को 357 और शुक्रवार को 348 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हुई थी. दिल्ली में कोरोना से अभी तक 14,248 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हो चुकी है. 


यह भी पढ़ें: भारत-अमेरिका मिलकर करेंगे कोरोना का सामना, दोनों देशों के NSA ने की चर्चा


VIDEO



ऑक्सीजन की भारी किल्लत


वहीं दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए अब औद्योगिक ऑक्सीजन की भी मदद ली जा रही है. केंद्र सरकार ने दिल्ली के अस्पतालों के लिए 490 टन ऑक्सीजन कोटा आवंटित किया है. हालांकि दिल्ली सरकार के मुताबिक, आवंटित की गई पूरी ऑक्सीजन दिल्ली नहीं पहुंच रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबितक कोरोना की महामारी में दिल्ली को 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, उसके मुकाबले में 330 से 335 टन ऑक्सीजन ही पहुंच रही है. जगह-जगह से जो ऑक्सीजन आनी है, वह ऑक्सीजन दिल्ली के अंदर पहुंच नहीं रही है.


LIVE TV