भारत का सबसे खुशहाल और सबसे मायूस शहर कौन है? यहां देखिए पूरी लिस्ट
Happiest City in India: दुनिया के सबसे खुशहाल शहरों की लिस्ट में भारत के 5 शहर शामिल हैं. हाल ही में किए गए एक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ. भारत में सबसे खुशहाल शहर चंडीगढ़ है. आपका शहर इस इस लिस्ट में शामिल है या नहीं ये हम बताने जा रहे हैं.
नई दिल्ली. हर किसी का सपना होता है कि वह एक शानदार शहर में अच्छी जगह पर रहकर जीवन व्यतीत करे. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि हम जिस शहर में रह रहे हैं, वहां के लोग और माहौल कैसा है. इसके लिए एक ऑनलाइन सर्वे करने वाली वेबसाइट ने दुनियाभर में सर्वे किया है. इस सर्वे के मुताबिक भारत की सबसे खुशहाल सिटी चंडीगढ़ को बताया गया है. इस नए सर्वे में दुनिया के 20 शहरों को चुना गया है.
भारत के 5 शहर हैं सबसे खुशहाल
यूनाइटेड किंगडम (UK) की ऑनलाइन मॉर्गेज एडवाइजर ने पूरी दुनिया के शहरों पर स्टडी की है. इस स्टडी में भारत के कुल 5 शहरों को चुना गया है. इन पांच शहरों में चंडीगढ़, सूरत और मुंबई को शामिल किया गया है. दरअसल, पूरी दुनिया के शहरों की स्टडी करने पर भारत के चंडीगढ़ शहर को पांचवा स्थान मिला है. घर खरीदने और खुशहाल जीवन के मामले में पूरी दुनिया में चंडीगढ़ पांचवे नंबर पर आता है. साथ ही भारत के पांच शहरों की सूची में चंडीगढ़ टॉप पर है. वहीं मुंबई पांचवे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सेना पर किया हमला, JCO समेत 2 जवान शहीद
दुनिया के सबसे खुशहाल शहर
इस सर्वे के मुताबिक घर खरीदने के हिसाब से स्पेन का बार्सिलोना सबसे अच्छा शहर बताया गया. दुनिया के पूरे 20 खुशहाल शहरों में से बार्सिलोना पहले नंबर पर रहा. इसके बाद दूसरे नंबर पर इटली देश का फ्लोरेंस शहर और तीसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया का शहर उल्सान रहा. पांचवे नंबर पर भारत का चंडीगढ़ शहर काबिज है. वैश्विक शहरों की इस सूची में भारत के पांच शहरों को जगह मिली है. इसके बाद इस सूची के 10वें स्थान पर जयपुर ने जगह बनाई. चेन्नई भी इस लिस्ट में 13वें नंबर का शहर रहा. मध्य प्रदेश का इंदौर भी इस सूची में शामिल रहा. इंदौर को 17वें नंबर पर शामिल किया गया. इसके अलावा लखनऊ को इस सूची में 20वां स्थान मिला. घर खरीदने के हिसाब से मुंबई दुनिया का सबसे कम खुशहाल शहर रहा.
ये भी पढ़ें: पुंछ जिले में आतंकियों के साथ फिर मुठभेड़, एक JCO समेत 2 जवान शहीद
इस आधार पर किया गया शहरों का चुनाव
यूनाइटेड किंगडम (UK) की ऑनलाइन मॉर्गेज एडवाइजर द्वारा इसी साल अगस्त के महीने में दुनिया भर के हजारों जियो टैगिंग इंस्टाग्राम पोस्ट के आधार शहरों का चुनाव किया गया. इंस्टाग्राम के पोस्ट के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की गई कि सामान्य लोगों की तुलना में नया घर खरीदने वाले लोग कितने खुश हैं. इस स्टडी के लिए पूरी तैयारी कर फोटोज को दो-दो ग्रुप में बांटा गया था. इन पोस्ट के हिसाब से एक केस #selfi के साथ पोस्ट किया गया था. इसके अलावा दूसरी सेट ऑफ फोटोज को #newhomeowner के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था. इन दोनों तरह की पोस्ट्स का Microsoft Azure फेशियल रिकग्निशन टूल के जरिए स्कोर तैयार किया गया. इस स्कोर के आधार पर दुनिया के सबसे खुशहाल देशों का रिजल्ट निकाला गया है.
LIVE TV