जम्मू कश्मीर: सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सेना पर किया हमला, JCO समेत 2 जवान शहीद
Advertisement
trendingNow11007334

जम्मू कश्मीर: सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सेना पर किया हमला, JCO समेत 2 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले (Encounter in Poonch District) में गुरुवार रात को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी (JCO) समेत सेना के दो जवान शहीद हो गए.

सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सेना पर हमला किया. (फाइल फोटो)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले (Encounter in Poonch District) में गुरुवार रात को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी (JCO) समेत सेना के दो जवान शहीद हो गए. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अभियान अभी जारी है और सेना के जवान पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश कर रहे हैं.

  1. काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन के दौरान हमला
  2. पुंछ जिले में एक JCO समेत 2 जवान शहीद
  3. पुंछ में सोमवार को भी शहीद हुए थे 5 जवान

काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन के दौरान हमला

रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, 'मेंढर सब डिवीजन में नार खास क्षेत्र में चल रहे आतंकवाद रोधी अभियान (Counter-Terrorist Operation) में सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई. गोलीबारी के दौरान एक जेसीओ और एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी बाद में मौत हो गई.'

पुंछ जाने वाले रास्ते को किया गया बंद

पुंछ जिले (Poonch District) के मेंढर के भाटाधुडिया इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सेना ने इलाके की घेरा बंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश की जा रही है. सुरक्षा को देखते हुए भिंबर गली से पुंछ जाने वाले रास्ते को बंद किया गया.

पुंछ में सोमवार को शहीद हुए थे 5 जवान

इससे पहले सोमवार को भी पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक जेसीओ (JCO) समेत पांच जवान शहीद हुए थे. सुरक्षा बलों की टुकड़ी खुफिया सूचना मिलने पर आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन के लिए पीर पंजाल के जंगलों में गई थी, जहां आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news