मौलवी ने झाड़-फूंक के नाम पर नाबालिग बच्ची को पीटा, अगरबत्ती से दागा; फिर हुआ ऐसा
Jharkhand News: झाड़-फूंक के नाम पर मौलवी ने नाबालिग बच्ची पर अत्याचार किया. मौलवी की करतूत सामने आने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया और गिरफ्तार कर लिया.
चतरा: झारखंड (Jharkhand) के चतरा (Chatra) जिले में झाड़-फूंक के दौरान एक मौलाना ने 14 साल की बीमार बच्ची से मारपीट की और जलती हुई अगरबत्ती को उसके शरीर पर कई जगह दागा. फिर लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आरोपी पर कसा शिकंजा
चतरा के एसपी राकेश रंजन ने बताया कि घटना लावालौंग प्रखंड मुख्यालय में कोलकोले पंचायत के संभे गांव की है. घटना के सिलसिले में 35 साल के आरोपी मौलाना मोहम्मद वाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: हिंदू नव वर्ष पर रैली निकालने पर पथराव, 42 लोग घायल; इंटरनेट ठप
उन्होंने बताया कि संभे गांव की लड़की की तबीयत खराब हो गई थी. मौलाना ने झाड़ फूंक कर उसकी तबीयत ठीक करने का दावा किया. लड़की के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि मौलाना ने बेरहमी से उसे मारा पीटा और जलती हुई अगरबत्ती से शरीर के कई अंगों को दाग दिया.
बच्ची का इलाज जारी
पुलिस ने बताया कि गंभीर अवस्था में लड़की को रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया. एसपी ने बताया कि आरोपी अब्दुल वाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
(इनपुट: न्यूज एजेंसी 'भाषा' के साथ)
LIVE TV