पटना: बिहार विधान सभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर लगातार हमलावर हो रहे हैं. अब चिराग ने बिहार में शराबबंदी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इसके नाम पर लोगों को तस्कर बनाया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चिराग पासवान ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, "शराबबंदी के नाम पर बिहारियों को तस्कर बनाया जा रहा है. बिहार कि माताएं-बहने अपनों को तस्कर बनते नहीं देखना चाहतीं. बिहार के मुख्यमंत्री के संग सभी मंत्रियों को पता है कि बिहारी रोजगार के अभाव में शराब तस्करी के तरफ बढ़ रहा है, लेकिन सब के सब को मानो सांप सूंघ लिया है. #असम्भवनीतीश."



चिराग ने पहले भी नीतीश पर साधा था निशाना
इससे पहले चिराग ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि पिछली बार की पीएम मोदी का आशीर्वाद लेकर राजद की शरण में ना चले जाएं. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, "पिछली बार लालू प्रसाद जी के आशीर्वाद से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने और फिर उनको धोखा देकर प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से रातों रात मुख्यमंत्री बन गए. इस बार कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद लेकर फिर लालू प्रसाद की शरण में ना चले जाएं साहब. नीतीश कुमार ने साज़िशन बीजेपी को पिछली बार लड़े 157 सीट की जगह कम सीटें दी है."


ये भी पढ़ें- रामविलास पासवान के श्राद्ध के दौरान चिराग ने छुए नीतीश कुमार के पैर, खुद बताई वजह


चिराग ने नीतीश कुमार के खिलाफ खोला है मोर्चा
चिराग ने हाल ही में बिहार विधान सभा चुनाव में नीतीश कुमार के साथ चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था और कई बार उनकी आलोचना कर चुके हैं. बता दें कि बिहार विधान सभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होना है. राज्य में 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी.


VIDEO